ब्यूरो रिपोर्ट/ विशाल रौनियार ठूठीबारी
ठूठीबारी। निचलौल क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह वृहस्पतिवार को ठूठीबारी थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय कक्ष, मालखाना, हवालात सहित विभिन्न अभिलेखों की बारीकी से जांच की। सीओ ने अभिलेखों के रखरखाव, केस डायरी, रोजनामा, अपराध रजिस्टर, कंप्यूटर कक्ष और बीट सूचना से जुड़ी फाइलों का अवलोकन किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से लंबित मामलों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि हर मामले की समयबद्ध एवं निष्पक्ष विवेचना सुनिश्चित की जाए। सीओ ने थाने की सुरक्षा व्यवस्था, आगंतुक रजिस्टर, महिला सहायता डेस्क और सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की भी जांच की। थाना परिसर में साफ-सफाई और सुव्यवस्थित व्यवस्था देखकर उन्होंने थानाध्यक्ष और उनकी टीम की विशेष सराहना की। सीओ ने पुलिसकर्मियों से अनुशासन, जनता से व्यवहार और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। इस दौरान कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा , एसआई बृजेश पांडेय, रमेशपुरी, दिनेश सिंह, बब्बन प्रसाद वर्मा, हे. का. धर्मेंद्र सिंह, मनोहर यादव, बलवंत यादव मृत्युंजय तिवारी, अनूप यादव , शुशांत मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।