पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी द्वारा दशहरा पर्व के दौरान स्थापित दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन हेतु रोहिन नदी का स्थलीय निरीक्षण किया गया। 

रिपोर्ट राजीव त्रिपाठी 

सह संपादक 

महराजगंज 26 सितम्बर 2025 , जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा व पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा द्वारा दशहरा पर्व के दौरान स्थापित दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन हेतु रोहिन नदी त्रिमुहानी घाट पर मौके का स्थलीय निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा घाट की ओर जाने वाले रास्ते की सफाई तथा प्रकाश की व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया। एनएचएआई से घाट पर जाने वाले रास्ते को मिट्टी सिल्ट डालकर चौड़ा करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने नदी की तरफ लोगों को जाने से रोकने हेतु बैरिकेडिंग करने का निर्देश अधिशासी अभियंता पी0डब्लू0डी0 तथा सिंचाई विभाग बाढ़ खंड को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि,

 

 

विसर्जन के दौरान पर्याप्त पुलिस बल कि उपलब्धता को सुनिश्चित करें। कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत कोई भी लापरवाही न हो। एसडीएम फरेन्दा को निर्देशित करते हुए कहा कि फरेन्दा की तरफ से आने वाले मूर्तियों के संदर्भ में कहा कि मूर्ति आयोजको से वार्ता कर सुझाव दिया जाय कि मूर्ति किनारे से ही विसर्जित की जाय।

इस अवसर पर एसडीएम फरेन्दा, डीडीओ, अधिशासी अभियंता पी0डब्लू0डी0, तहसीलदार सदर व अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *