सह संपादक: राजीव त्रिपाठी महाराजगंज
महराजगंज 20 सितम्बर 2025, शासन के निर्देशानुसार दिनांक 23 सितम्बर 2025 को दसवें आयुर्वेद दिवस को भव्य एवं सफलतापूर्वक आयोजित किए जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समिति की बैठक की गई।
कार्यक्रम को प्रभावशाली व व्यापक रूप से मनाये जाने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर व गोष्ठी का आयोजन जिला मुख्यालय एवं ब्लाक स्तर पर किया जाय। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माइक्रो प्लान बनाकर ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए, ताकि अधिकतम लोगों को आयुर्वेद के लाभों से परिचित कराया जा सके। क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रचार के लिए पैंफलेट छपवाकर जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से समस्त विद्यालयों में वितरण कराया जाए तथा गोष्ठियों में स्वास्थ्य व आयुर्वेद पद्धति के प्रति शपथ भी दिलाई जाए । बैठक में यह भी निर्देश दिया गया आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधिगण को भी आमंत्रित किया जाय।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) डॉ प्रशांत कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ श्रीकांत शुक्ला, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ हरीन्द्र प्रसाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आयुष शुभम सिंह सहित समिति के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।