*चोखराज तुलस्यान इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन*

रिपोर्ट /सुनील कुमार पाठक

सिसवा बाजार महाराजगंज 

सिसवा बाजार, महराजगंज स्थानीय नगर पालिका सिसवा बाजार स्थित चोखराज तुलस्यान इंटर कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय प्रथम एवं द्वितीय सोपान स्काउट प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हुआ। शिविर का प्रारंभ प्रातः झंडा रोहण के साथ हुआ तथा दोपहर तक लीडर ट्रेनर स्काउट सुरेश तिवारी व प्रशिक्षक केशव तिवारी ने प्रवेश से लेकर राष्ट्रपति तक के पाठ्यक्रम, वर्गीकरण, गांठ बंधन, दिशा ज्ञान एवं स्काउट के विभिन्न नियमों की विस्तृत जानकारी प्रशिक्षार्थियों को दी गई।

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि निरंकार सिंह एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट शशांक गुप्त का स्काउट स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया। गाइड टीम द्वारा गणेश वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउटिंग जीवन जीने की एक कला है, जो विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मनिर्भरता एवं सेवा भावना का विकास करती है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।

जिला संगठन आयुक्त स्काउट शशांक गुप्त ने कहा कि स्काउट विश्व की सबसे बड़ी वर्दीधारी संस्था है, जो युवाओं को समाज सेवा और नेतृत्व के गुण सिखाती है। 

इस अवसर पर स्काउट मास्टर उदय प्रकाश मिश्रा, परमानन्द पाण्डेय, गोविंद मणि त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, मनीष पाण्डेय, प्रदीप सिंह, प्रियंका यादव, क्रांन्ति पाल सहित समस्त स्काउट गाइड मौजूद रहे। अंत में राष्ट्रगान के साथ तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *