महराजगंज अड्डा बाजार क्षेत्र में लगातार सामने आ रहे गंभीर चिकित्सकीय मामलों के बीच क्षेत्र पंचायत सदस्य वि.ख. लक्ष्मीपुर एडवोकेट रंजन त्रिपाठी एक के बाद एक जरूरतमंद परिवारों के लिए संबल बनकर सामने आ रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के इलाज की जिम्मेदारी उठाकर उन्होंने मानवीय संवेदना और जनसेवा की मिसाल पेश की है।
ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित मासूम की हालत गंभीर,परिजनों से ली गई लिखित सहमति बीआरडी मेडिकल कॉलेज में नौतनवां थाना क्षेत्र के सेमरहवा निवासी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित मासूम बच्चे की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। बच्चे की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल ब्लड ट्रांसफ्यूजन और किसी भी समय वेंटिलेटर सपोर्ट की आवश्यकता जताई है।अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए परिजनों से लिखित सहमति ली है,जिसमें ब्लड चढ़ाने से जुड़े जोखिम—ब्लड प्रेशर गिरना,एलर्जी,संक्रमण जैसे दुष्प्रभाव—स्पष्ट रूप से उल्लेखित हैं।
बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए ये कदम चिकित्सकीय रूप से आवश्यक बताया गया है।इस संकट भरे समय में क्षेत्र पंचायत सदस्य रंजन त्रिपाठी ने बच्चे के उपचार का पूरा खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली है। वे लगातार अस्पताल पहुंचकर मेडिकल टीम से जानकारी ले रहे हैं और परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। गरीब परिवार के लिए यह सहयोग बड़ी उम्मीद बनकर सामने आया है।
गले के ऑपरेशन वाले मरीज के परिजनों से मिले रंजन त्रिपाठी अड्डा बाजार क्षेत्र के बैरवा बनकटवा निवासी इशराद अहमद के परिजन की गले के ऑपरेशन की सूचना मिलते ही रंजन त्रिपाठी तत्काल मैरी गोल्ड हॉस्पिटल,गोरखपुर पहुंचे। वहां उन्होंने परिवार से मुलाकात कर उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली।उन्होंने ऑपरेशन कर रहे डॉ. संजय जायसवाल से विस्तृत बातचीत करते हुए मरीज के सर्वोत्तम उपचार हेतु हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कठिन समय में परिवार के साथ खड़ा रहना उनका कर्तव्य है और ईश्वर से मरीज के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
पटाखे की चपेट में आए घायल युवक से लगातार संपर्क,अस्पताल में पहुँचकर किया सहयोग अड्डा बाजार क्षेत्र के जमुहरा कला निवासी एक युवक पटाखे की चपेट में गंभीर रूप से घायल हो गया था। युवक का उपचार वर्तमान में तिवारी नर्सिंग होम,राजेंद्र नगर,गोरखपुर में चल रहा है।दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रंजन त्रिपाठी अस्पताल पहुंचे और तब से लगातार परिवार से संपर्क में हैं। वे बार-बार अस्पताल जाकर स्थिति की जानकारी ले रहे हैं और आवश्यक सहयोग उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि परिवार को किसी प्रकार की परेशानी न हो।उन्होंने कहा कि युवक का बेहतर इलाज सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है और वे परिवार के साथ हर कदम पर खड़े हैं।
जनसेवा के साथ मानवीयता का उदाहरण :लगातार तीन गंभीर मामलों में तुरंत हस्तक्षेप कर आर्थिक,भावनात्मक और चिकित्सकीय सहयोग प्रदान कर रंजन त्रिपाठी ने यह साबित किया है कि जनप्रतिनिधि का मूल धर्म जनता के साथ हर परिस्थिति में खड़ा रहना है।इन परिवारों के लिए उनका यह सहयोग संकट की घड़ी में एक बड़ी उम्मीद बनकर उभरा है।