रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी प्रधान संपादक
गोरखपुर थाना चौरी चौरा ग्राम लक्ष्मणपुर (टोला केवटान) क्षेत्र में एक महिला के साथ मारपीट और बलात्कार के प्रयास का मामला सामने आया है। प्रार्थिनी रीता निषाद पत्नी राम केवल निषाद ने आरोप लगाया है कि उनके जमीन पर कब्जा करने के लिए बगल की गीर वकील पुत्र स्वर्गीय राम प्यारे, राजकमल पुत्र वकील अर्जुन पुत्र अज्ञात 10 से 15 लोग मुंह बांधे हमारे जमीन पर आकर धारदार हथियार के साथ हथौड़ा कुल्हाड़ी तथा लोहे का रोड लेकर हमारी बाउंड्री बाल तोड़ दिया प्रार्थनी के मना करने पर उक्त लोगों ने गोल बंद होकर फौजदारी पर आमदार होकर प्रार्थिनी को अश्लील गाली गुप्ता देते हुए प्रार्थीनी के घर में घुसकर मारने पीटने लगे तथा उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश किया तथा छाती पर पैर रखकर दुपट्टा खींचने लगे वही दोनों पुत्रियां जिसकी उम्र 8 वर्ष वह 5 वर्ष हैं। पूरी तरह से उनको मारा -पीटा गया मंगलसूत्र छीन लिया गया 112 नंबर पर फोन किया पुलिस आई उनके पास से हथौड़ा बरामद हुआ
उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
प्राथमिक दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाए।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
आरोपी की तलाश की जा रही है
प्रार्थिनी को सुरक्षा प्रदान की जा रही है