रिपोर्ट
धीरज प्रजापति
निचलौल
नेपाल में बीते दिनों भड़के हिंसक प्रदर्शनों के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य होते दिख रहे हैं। भारत-नेपाल की सीमा पर आवागमन फिर से शुरू कर दिया गया है। हालांकि, अभी भारत से नेपाल में सिर्फ मालवाहक वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है, जबकि टूरिस्ट गाड़ियों के लिए भन्सार बंद है।

नेपाल सरकार ने बैकफुट पर आते हुए बंद किए गए सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को पुनः चालू कर दिया है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान अब तक करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है। स्थिति बिगड़ने के बाद नेपाल के गृहमंत्री रमेश लेखक ने इस्तीफा दे दिया है। स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए नेपाल में अनिश्चितकालीन निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इसके तहत न तो कोई जुलूस निकाला जा सकेगा और न ही पाँच से अधिक लोग एक स्थान पर एकत्र हो सकेंगे। सीमा सुरक्षा एजेंसियों ने भी सोनौली समेत अन्य बॉर्डर पॉइंट्स पर निगरानी और चौकसी और कड़ी कर दी है।