रिपोर्ट:राष्ट्रीय प्रभारी सोमेंद्र द्विवेदी दिल्ली
प्रदेश में जिला सूचना विभाग में चला तबादला एक्सप्रेस,महराजगंज के नए एडीआईओ बने विनय कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश सरकार ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तहत बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फैसले में तीन जिला सूचना अधिकारियों और पांच अपर जिला सूचना अधिकारियों को उनके पद से हटाकर नए जिलों में तैनात किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में अतरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस आदेश के तहत तीन जिला सूचना अधिकारियों (डीआईओ) और पांच अपर जिला सूचना अधिकारियों (एडीआईओ) को अन्य जनपदों से भी संबद्ध किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है और अधिकारियों को मौजूदा तैनाती के साथ नया कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है।
विनय कुमार शर्मा को महराजगंज अपर जिला सूचना अधिकारी की जिम्मेदारी मिली:
महराजगंज जनपद के लिये भी नये अपर जिला सूचना अधिकारी को संबद्ध किया गया है। अम्बेडकरनगर जिले में अपर जिला सूचना अधिकारी के पद पर तैनात विनय कुमार वर्मा को महराजगंज जनपद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इसके साथ ही राज्य में कुल 8 सूचना अधिकारियों को अन्य जिले का प्रभार सौंपा गया है। सभी का तत्काल कार्यभार ग्रहण कर इसकी सूचना मुख्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है।
आठ जनपदों में हुई नई तैनाती, जानिए किसको कहां मिली जिम्मेदारी:
1. शीलेंद्र शर्मा को आगरा से मथुरा जिले में जिला सूचना अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।
2. प्रशान्त कुमार सुचारी को मथुरा से आगरा जिले में जिला सूचना अधिकारी के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
3. बाबू राम को शाहजहांपुर से मुजफ्फरनगर जिले में जिला सूचना अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।
4. विनय कुमार वर्मा को अम्बेडकरनगर से महाराजगंज जिले में अपर जिला सूचना अधिकारी के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
5. रवीन्द्र सिंह को कानपुर देहात से अम्बेडकरनगर जिले में अपर जिला सूचना अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।
6. सुभाष चन्द्र को उन्नाव से कानपुर देहात जिले में अपर जिला सूचना अधिकारी के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
7. प्रशान्त अवस्थी को सीतापुर से उन्नाव जिले में अपर जिला सूचना अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।
8. अनिल कुमार सिंह को भदोही से कुशीनगर जिले में अपर जिला सूचना अधिकारी के रूप में स्थानांतरित किया गया है।