राकेश त्रिपाठी सम्पादक
महराजगंज: जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) भोलानाथ कन्नौजिया ने मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन के निर्देश पर जिले के छह सहायक विकास अधिकारियों (एडीओ) के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
इस फेरबदल के तहत अधिकारियों को नए क्षेत्रों में तैनाती के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। डीडीओ ने पत्र जारी कर स्पष्ट निर्देश दिया हैं कि सभी संबंधित अधिकारी तत्काल अपने नए कार्यक्षेत्र में पदभार ग्रहण करें और इसकी सूचना जिला विकास अधिकारी कार्यालय को दें।
जानिए किसको कहां भेजा गया:
इस बदलाव के तहत सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) नौतनवा बिस्मिल्लाह को मिठौरा विकास खंड में स्थानांतरित किया गया है। वहीं, सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) पनियरा हरेराम यादव को फरेंदा विकास खंड की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही उन्हें धानी विकास खंड का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इसके अलावा, सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) सिसवा सुजीत कुमार गौड़ को परतावल विकास खंड में भेजा गया है। नौतनवा के सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) रामनवल वर्मा को सिसवा विकास खंड का प्रभार दिया गया है।
सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) लक्ष्मीपुर इंद्र प्रकाश राय को सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।