*दो दिवसीय वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ।*

ब्यूरो रिपोर्ट/अभिषेक श्रीवास्तव

सिसवा महाराजगंज 

सिसवा बाजार, महराजगंज विकास खंड निचलौल के ग्राम सभा भेड़िया में स्थित जय प्रकाश इंटर कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेल का आज शुभारंभ हुआ। खेल का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक मानवेंद्र सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय जयप्रकाश सिंह जी की पुण्यतिथि पर वार्षिक खेल का आयोजन दिसंबर माह में किया जाता है जिसका शुभारंभ जय प्रकाश सिंह की पुण्यतिथि से एक दिन पूर्व शुभारंभ किया जाता है जिसमें विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा विभिन्न खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है तथा द्वितीय दिन पुण्यतिथि के अवसर पर विजई बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है।

 

वार्षिक खेल में कबड्डी, रस्सा खींच,रंगोली, लंबी कूद, दौड़, रस्सी कूद, जलेबी कूद, बोरा दौड़ इत्यादि हिंदी और अंग्रेजी सुलेख इत्यादि खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन मनोज सिंह और संदीप कुमार यादव द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्रवण कुमार शर्मा प्रवक्ता कविंद्र नाथ उपाध्याय ,मिथिलेश चौहान, विष्णु पटेल, अभिषेक पटेल, हरेंद्र गुप्ता, शिक्षक यादव सत्यानंद चौहान पवन यादव सच्चिदानंद विवेक सिंह शिक्षिका प्रीति तिवारी, पूनम गोंड, सोनम सैनी, ममता, कनक आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *