मिशन शक्ति विशेष अभियान 5.0 अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत महिला जागरुकता शेड का लोकार्पण विधायक सदर और जिलाधिकारी द्वारा किया गया।

रिपोर्ट :नरसिंह उपाध्याय

उप संपादक 

 

बेड एंड ब्रेकफास्ट नीति से उद्यमियों को पर्यटन क्षेत्र में निवेश के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

 

 

महराजगंज जिले में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश सरकार की बेड एंड ब्रेकफास्ट नीति की कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि जनपद महराजगंज बुद्ध की धरती है। यहां सोहगीबरवा जैसा बड़ा वन क्षेत्र है और नेपाल की तराई बेहद खुशनुमा वातावरण है। ये सब मिलकर जनपद में पर्यटन को लिए बेहद आकर्षक बनाते हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रक्रिया सरल और पारदर्शी हुई है। सरकार का उद्देश्य है कि पर्यटन क्षेत्र में युवाओं और नए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाए। इसी उद्देश्य से ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट नीति को लागू किया गया। उन्होंने सभी से अपील की कि जनपद में पर्यटन संभावनाओं का लाभ उठाएं। विधायक फरेंदा ने कहा कि उद्यमियों के लिए सरल और पारदर्शी प्रक्रिया निवेश को प्रोत्साहित करती है। उम्मीद है कि बेड एंड ब्रेकफास्ट नीति से उद्यमियों को पर्यटन क्षेत्र में निवेश के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद महराजगंज में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। चाहे बुद्धिस्ट सर्किट हो, इको टूरिज्म सर्किट हो या धार्मिक/आध्यात्मिक स्थल जनपद में पर्यटन के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद ने विस्तृत जंगल और आबोहवा प्रकृति प्रेमियों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन सकता है। कहा कि बी एंड बी नीति 2025 सूक्ष्म और लघु उद्यमियों को भी पर्यटन क्षेत्र में कार्य करने और स्वरोजगार सृजन का बेहतरीन अवसर प्रदान करती है। इस नीति में होम स्टे शुरू करने की प्रक्रिया बेहद सरल और पारदर्शी है। यह नीति ग्रामीण पर्यटन के लिए उत्प्रेरक का काम कर सकती है। उन्होंने पर्यटन व्यवसायियों को पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने की अपील करते हुए कहा कि इसमें प्रशासन आपकी पूरी सहायता करेगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 30 सितम्बर को आयोजित होने वाले एनीमिया मुक्त महराजगंज के विषय अवगत कराते हुए अपील की कि महिलाएं और किशोरियां अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र या पंचायत भवन में पहुंचकर एनीमिया की दवा ले सकती हैं।

इससे पूर्व उपनिदेशक पर्यटन गोरखपुर मंडल आर. एस. यादव ने बेड एंड ब्रेकफास्ट नीति के विषय में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने इस दौरान उपस्थित लोगों के नीति से जुड़े प्रश्नों का जवाब भी दिया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, एडीएम (वि/रा) डॉ प्रशांत कुमार, सीओ सदर जे.पी. त्रिपाठी, डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, एटीओ प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में उद्यमी, प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *