रिपोर्ट:धीरज प्रजापति नौतनवां
महराजगंज: नौतनवा थाना क्षेत्र के कुसमहवा गांव में बीती रात अज्ञात व्यक्तियों की दस्तक से दहशत का माहौल रहा। ग्रामीणों के अनुसार,करीब पांच संदिग्ध लोग जंगल से निकलकर गांव में दाखिल हुए और कई घरों के दरवाजे व खिड़कियों के पास खड़े नजर आए। शोर मचने पर वे तुरंत जंगल की ओर भाग निकले। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है,थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने को कहा गया है।