रिपोर्ट विशाल रौनियर ठूठीबारी
ठूूूूठीबारी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बोदना गांव के दक्षिण शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने एक तेंदुआ को शावकों के साथ देखकर शोर मचाया था वहीं जुटी ग्रामीणों की भारी भीड़ शोरगुल सुनकर तेंदुआ अपने शावकों के साथ समीप में स्थित नवडिहवां कुट्टी टोला निवासी हरीलाल गुप्ता के गन्ने के खेत में चला गया था। जिससे ग्रामीण भयभीत होकर अपने खेतों के तरफ नहीं जा रहें थे। इस संबंध में मधवलियां रेंजर अजित कुमार ने बताया कि गन्ने के खेत में शावकों के साथ रह रहे तेंदुएं की निगरानी के लिए वनविभाग की टीम लगाया गया था रविवार की रात्रि सुनसान होने पर गन्ने की खेत से निकलकर तेंदुआ अपने शावकों के साथ जंगल के तरफ चला गया।