किसी भी कीमत पर ग्रीन वायरस फैलने नहीं देंगे : डाॅ शलभ मणि त्रिपाठी

संपादक :राकेश त्रिपाठी 

 

  1. खुलासा : लव जिहाद और धर्मांतरण गैंग ने गायत्री गुप्ता को बनाया गुलशन फ़ातिमा

पूर्वांचल में सक्रिय छांगुर गैंग ने कराया गायत्री गुप्ता का धर्मांतरण

– “गजवा – ए – देवरिया” के मिशन में जुटे चरमपंथियों ने पूर्वांचल के देवरिया और कुशीनगर को बनाया लव जिहाद का मुख्य केन्द्र

 

देवो की भूमि देवरिया और बुद्ध की भूमि कुशीनगर में सक्रिय जेहादियों के धर्मांतरण गिरोह के य छांगुर गैंग ने देवरिया के दत्तात्रेय गुप्ता की पत्नी गायत्री गुप्ता को भी गुलशन फ़ातिमा बना डाला। मोहल्ले के लोग कहते हैं कि गायत्री बेहद धार्मिक महिला रहीं, पूजा पाठ में रमी रहती थीं, परंतु “गजवा ए देवरिया” के मिशन में जुटे चरमपंथियों ने उन्हें हिंदू से मुसलमान बना डाला। धर्मांतरण के इस खेल का खुलासा तब हुआ जब गुलशन फ़ातिमा बनी गायत्री देवी बीते 3 मई 2025 को अपना नाम और पहचान बदलवाने सरकारी दफ़्तर पहुंची, वहां अपने काग़ज़ात दिए, सरकारी अधिकारी काग़ज़ात देख भौंचक्के रह गए और इस तरह से मामले का खुलासा हुआ।

धर्मांतरण के इन मामलों में एसएस माल के संचालक, उसकी पत्नी, उसके भाई और उसके साले की स्पष्ट भूमिका दिख रही है। देवभूमि देवरिया के लोग इन घटनाओं को लेकर ग़ुस्से में हैं, उद्वेलित हैं। इनमें बहुत से लोग इन कट्टरपंथियों कि ख़िलाफ़ मीडिया को सुबूत मुहैया करा रहे, काफ़ी हिदू बच्चियाँ अभी भी दहशत में हैं, उन्हें इस माल से जुड़े काफी राज़ पता हैं।

 

देवरिया में ग्रीन वायरस फैलने नहीं देंगे : डाॅ शलभ मणि त्रिपाठी, सदर विधायक

देवरिया सदर के विधायक डाॅ शलभ मणि त्रिपाठी ने ऐसी सभी पीड़िताओं से अपील किया है कि ऐसे लोग डरें नहीं, आगे आकर इन लवजिहादियों धर्मांतरण गैंग के चरमपंथियों से घबराने की जरूरत नहीं है, हम डट कर इनका मुकाबला करेंगे, मोदी जी – योगी जी के राज में इन दरिंदों का माकूल इलाज किया जाएगा, देवरिया में ग्रीन वायरस फैलने नहीं देंगे। एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बँटेंगे तो कटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *