रिपोर्ट
नरसिंह उपाध्याय महराजगंज
महाराजगंज: मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की ताजा रिपोर्ट में महाराजगंज जिले की रैंकिंग में तेज गिरावट दर्ज की गई है कभी विकास कार्यों में अब्बल रहने वाला यह जिला अब विकास श्रेणी में 11वीं और राजस्व श्रेणी में 29 वीं पायदान पर सिमट गया है अगस्त में दूसरा और सितंबर में आठवां स्थान पाने वाला महाराजगंज अब टॉप -10 से भी बाहर हो गया है यह स्थिति संकेत दे रही है कि जिले में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और निगरानी व्यवस्था में लापरवाही बड़ी है मुख्यमंत्री डैशबोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार की डिजिटल मॉनिटरिंग प्रणाली है जिसके माध्यम से शान सभी जिलों के विकास कार्यों विभागीय प्रगति और राजस्व उपलब्धियां की रियल टाइम समीक्षा करता है रिपोर्ट के अनुसार महाराजगंज की रैंकिंग में लगातार फिसलन इस ओर इशारा कर रही है कि विभागीय समन्वय और अनुश्रवण मे कमी आई है l सूत्रों के मुताबिक कई विभाग समय से अपनी प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड नहीं कर रहे जिससे समग्र प्रदर्शन पर असर पड़ा है l
मंडल के अन्य जिलों की भी गिरी रैंकिंग:
गोरखपुर -बस्ती मंडल के किसी भी जनपद को इस बार टॉप -10 में जगह नहीं मिली l विकास श्रेणी में औरैया जिला सर्वोच्च रहा, जबकि राजस्व में श्रावस्ती अव्वल रहा राजस्व श्रेणी में कुशीनगर 18 वी, संतकबीर नगर 22 वी, बस्ती 34 वी, देवरिया 58 वी, सिद्धार्थनगर 66 वी, और गोरखपुर 72 वी पायदान पर रहे वही विकास रैंकिंग में कुशीनगर 28 वे ,सिद्धार्थनगर 37 वे, बस्ती 41 वे, देवरिया 59 वे, संतकबीर नगर 63 वे, स्थान पर रहे l लगातार गिरती रैंकिंग ने जनपद के विकास तंत्र की कार्यशाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं l विशेषज्ञों का कहना है कि यदि जवाबदेही और अनुश्रवण पर नियंत्रण नहीं बढ़ाया गया तो आने वाली रिपोर्ट में स्थिति और अधिक चिंताजनक हो सकती है l