*महिला की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने काटा हंगामा*

रिर्पोट /सुनील कुमार पाठक 

सिसवा बाजार महाराजगंज 

कोठीभार थाना क्षेत्र के परसिया गांव में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो जाने से हंगामा मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, परसिया निवासी बबली पत्नी अनिल को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर परिजन उसे सिसवा नगर पालिका परिषद क्षेत्र स्थित एक निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान अचानक उसकी हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए और अस्पताल के बाहर विरोध शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही कोठीभार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

 

पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू की। बताया जा रहा है कि पुलिस को घटना की जानकारी लगभग सुबह 8:15 बजे मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पहले शांति व्यवस्था बहाल की, जिसके बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

 

इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण यह दुखद घटना हुई है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीज को गंभीर हालत में लाया गया था और डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *