रिपोर्ट ब्यूरो /संतोष कुमार गोरखुपर
गोरखपुर थाना चौरी चौरा, तहसील चौरी चौरा, ओबीसी पार्टी (वन भारत सिटीजन पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी ने महान विद्वान डॉ. काशी प्रसाद जायसवाल के जन्म जयंती पर गोरखपुर महानगर वार्ड नंबर 46 शक्ति नगर स्थित पार्क में उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए इस महान विद्वान व्यक्तित्व को भारत सरकार से भारत रत्न देने की मांग किया।इस अवसर पर काली शंकर यदुवंशी ने इनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक विलक्षण, प्रतिभायुक्त, प्रसिद्ध साहित्यकार, इतिहासकार, पुरातत्व वेत्ता, राष्ट्र धरोहर, प्राचीन लिपि मर्मज्ञ, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, क्रांतिकारी व बहुभाषी विद्वान थे।
इस अवसर पर ओबीसी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर संजय कुमार जायसवाल ने मांग किया कि उत्तर प्रदेश सरकार इनके जन्म दिवस पर सरकारी रूप से मनाने की घोषणा करें तथा उनकी जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाए और महत्वपूर्ण स्थान पर उनकी मूर्ति भी स्थापित कराई जाए।इस अवसर पर सूरज जायसवाल, बद्री जायसवाल, कन्हैया जैसवाल, जयप्रकाश जयसवाल, सत्य प्रकाश, श्रीराम, अजीत शर्मा, चंदन पटेल, रवि शर्मा आदि ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।