रिपोर्ट /विशाल रौनियार ठूठीबारी
महाराजगंज
महराजगंज/ठूूूूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा रामनगर निवासी इमरान उर्फ बेचन उम्र 42 साल भर पहले ओमान कमाने गये थे। ओमान में वह एक कंपनी में टीफीन पैकिंग का काम करते थे । परिजनों ने बताया की 19 अक्टूबर को उनकी अचानक तबियत खराब हो गया इलाज के लिए उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गया। कंपनी मालिक शव को ओमान से लखनऊ एयरपोर्ट भेजा जहां से परिजन शुक्रवार को शव को रामनगर गांव रात्रि 8 बजे लेकर पहुंचे जहां परिजनों ने झरही नदी के पूर्वी तट पर स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया। मृतक इमरान अपने बड़ी लड़की सिब्बी की शादी कर दिये है। ,सोफिया,कुरैशा तथा एक लड़का उमर है। जिसकी शादी नहीं हुई है।घटना से ग्रामीण अस्तभ है वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।