शक्ति के तहत छात्रोंओ को किया गया जागमिशनरूक

 रिपोर्ट/सुनील कुमार पाठक सिसवा

महराजगंज सिसवा बाजार किसान आदर्श कन्या महाविद्यालय -बेलवा में मिशन शक्ति के तहत कोठीभार पुलिस टीम के उप निरीक्षक योगेंद्र तिवारी एवं महिला उप निरीक्षक लकी पटेल ने महिला सशक्तिकरण ,महिला सुरक्षा एवं नरी स्वावलंबन के संदर्भ में विस्तार से चर्चा किया।

इस दौरान मिशन शक्ति टीम द्वारा महिला हेल्पलाइन 181 इमरजेंसी सेवा 108 महिला शक्ति लाइन 1090 तथा 102 डायल कर एंबुलेंस सेवा प्राप्त किए जाने के संदर्भ में सभी को अवगत कराया गया। मिशन शक्ति – 5.0 के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं को लीफलेट (पर्चे) वितरित अभियान की जानकारी दी गई।

इस दौरान महाविद्यालय प्रबंधक नगेंद्रमल्ल कहा की प्रदेश को गौरव तभी बढेगा, जब नारी को सम्मान मिलेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य अजय सिंह , समता प्रजापति, किरण सिंह ,,निकिता पांडेय, डॉक्टर चंद्रकला पांडेय ,संजू गौतम एवं मिशन शक्ति टीम के साथ महिला कांस्टेबल मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *