ठूूूूठीबारी भगतपुरवां गांव में पशु विभाग द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर मेले में 430 पशुओं का निःशुल्क जांच कर दवा का वितरण किया गया।

रिपोर्ट / क्राइम हेड विशाल रौनियर 

 

बुधवार की सुबह 10 बजे नौतनवां क्षेत्र के ग्राम सभा भगतपुरवां में पशु विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन नौतनवां डिप्टी सीभीयू डाक्टर अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान पिंटू मद्धेशिया फीता काट कर किया।

बरगदवां पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर दिलीप कुमार सिंह ने बताया की आरोग्य शिविर मेला में आयें 430 पशुओं का निःशुल्क जांच कर दवा वितरण किया गया जिसमें कीड़ी की दवा, बुखार की दवा,गर्भधारण,पेट फुलने की दवा,खुजुली ,घाव सुखाने की दवां,बधिया करण, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान समेत अन्य दवां का वितरण 430 पशु पालकों में वितरण कर पशुओं के स्वास्थ्य रखने के उपाय बताए गए । इस दौरान डाक्टर प्रभाकर सिंह, डाक्टर परमात्मा सिंह, राजाराम गुप्ता, शिवचरन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *