यूपी हेड क्राइम हेड/
विशाल रौनियार ठूठीबारी
देवी देवताओं के रुप मन मोहा
महराजंज /ठूठीबारी जिले के दीपावली पर्व के पावन अवसर पर ठूूूूठीबारी रामनगर रोड़ स्थित सेक्रेड हार्ट हाईस्कूल के छात्र भगवान राम लक्ष्मण सीता का भेष धारण कर चौदह वर्ष वनवास के बाद जब वापस अयोध्या लौट कर आए तो विद्यालय के छात्रों ने खुशियां मनाते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।
साथ ही दीपक, फुलझड़ी ,जलाकर खुशियां मनाई विद्यालय के छात्र अनीश वर्मा राम,अनीक वर्मा लक्ष्मण,आन्या रौनियार सीता,आरत मद्धेशिया हनुमान,इवान्या कृष्ण, काव्या राधा,अन्नया दुर्गा की रुप धारण कर सबके मन को मोह लिया। इस दौरान विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक विपेश तिवारी आदि मौजूद रहे।