आदर्श नगर पालिका निचलौल की हाई मास लाइट बनी सो पीस फिर हो सकता है बड़ा हादसा।

रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय 

 

महराजगंज जनपद के निचलौल के आदर्श नगर पंचायत में लाखों रुपये की लागत से लगाई गईं, हाई मास्क लाइटें अब केवल शोपीस बनकर रह गई हैं।जिसके कारण रात के समय पूरे क्षेत्र में घना अंधेरा छा जाता है।स्थानीय निवासियों के अनुसार, लाइटें न जलने से राहगीरों और दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारी मौसम में, जब पूरे क्षेत्र को रोशनी से जगमग होना चाहिए, नगर पंचायत का यह मुख्य बाजार अंधेरे में डूबा रहता है। मेन तिराहे पर विगत कई वर्षों से खराब पड़ा स्ट्रीट लाइट अंधेरे के चपेट में निचलौल,यहां लाइट न होने की वजह से हुआ था बड़ा हादसा लोहे से भरा ट्रक पलट गया था।

 

मिली जानकारी अनुसार किसी की जान नहीं गई थी, उसके बावजूद भी कोई असर नहीं, वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष शिवनाथ मद्धेशिया से नगर वासियों ने अपील भी की लेकिन अभी तक लाइट में कोई सुधार नहीं किया गया जो बड़ा हादसा दावत दे रहा है।

निचलौल को कहने के लिए सिर्फ आदर्श नगर पंचायत है यहां की सुविधाएं ग्राम पंचायत से भी गई गुजरी है।

 

क्या कहते है नगर पालिका अध्यक्ष के पुत्र!!

 

नगर पालिका अध्यक्ष के पुत्र सुनील उर्फ़ मुन्ना ने बताया एक्सीडेंट कारण हाई मास्क लाइट नहीं है। गाड़ियां में लाइट में भी लाइट होती है,उससे हाई मास लाइट जले या ना जले उन्होंने यह भी कहा कि जब लाइट रहेगी तो जलेगा अगर लाइट ही नहीं है। तो क्या करे? (ईओ) विकास कुमार ने बताया नगर पालिका की हाई मास्क लाइट ख़राब पड़ी इसकी जानकारी हमको नहीं था।

 

क्या बोले (ईओ) अधिशासी अधिकारी निचलौल!!

निर्वाण टाईम्स के संवाददाता राकेश त्रिपाठी से उन्होंने बताया नगर पालिका अध्यक्ष बेटे सुनील उर्फ़ मुन्ना की बातों से मै सहमत नहीं हु नगर में जहां भी हाई मास्क लाइट ख़राब है।यह प्रकरण मेरे संज्ञान नहीं था नगर पालिका की देख रेख की जिम्मेदारी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष की होती है, जानकारी देने के लिये उन्होंने धन्यवाद प्रेषित कर लाइट को त्वरित ठीक कराने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *