महराजगंज ब्यूरो रिपोर्ट:
हाइलाइट्स:
- पत्रकार से व्हाट्स व कालिंग के जरिए हमेशा करता है कुंवारी लड़कियों की मांग
- रेंजर सुनील कुमार राव के द्वारा मानसिक शोषण से परेशान हैं पत्रकार राकेश त्रिपाठी
महराजगंज/निचलौल: आप सब गलत कारनामे जरूर सुने होंगे पर वर्दी की आड़ में और आधी उम्र बीत जाने के बाद देह व्यापार का लत लगना कि, सिर्फ कुंवारी लड़कियां ही पसंद आयें ऐसा सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
आपको बता दें कि जिले के निचलौल रेंज में तैनात रेंजर सुनील कुमार राव जो करीब 4/5 साल से निचलौल रेंज में पांव जमाये बैठे हैं। कई बार इस रेंजर पर कई आपत्तिजनक आरोप भी लगे पर इनकी पांव अंदर तक इतनी मजबूत है की, तब भी ये निचलौल रेंज में जमें रहे। कई बार आरोप लगे कि, रेंजर सुनील कुमार राव अवैध पकड़ी गई लकड़ियों का कभी चालान नही करता है। लकड़ियां आरा मशीन तक चली जाती हैं साहब को कीमत बैठे ही मिल जाता है।
बीते कुछ दिनों पहले इतकी आइडियो वायरल हुई थी जिसमें ये नेपाली लड़कियों को घिनौनी मानसिकता से “छुहाड़ा” बोलते नजर आ रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक रात्रि के समय इनके आवास पर लड़कियों का आवागमन भी होता है फिर वो लड़कियां रात्रि के 2 से 3 बजे के बीच पहुचा भी दी जाती है।
साहब को जिस्म का इतना भूख सवार हो गया है कि, पत्रकार से ही कुंवारी लड़की को रात्रि में आवास पर बुलवाने या होटल में रात्रि गुजारने की फिरौती करने लगे।
निर्वाण टाईम्स दैनिक समाचारपत्र के संवाददाता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि, रेंजर सुनील कुमार राव जब भी मेरे पास फोन करता है तो सिर्फ कुंवारी लड़कियों के संग रात्रि गुजारने की मांग करता है। उन्होंने बताया कि, रेंजर सुनील कुमार राव उन्हें 8840065490 इसी नंबर से फोन करता है।
उन्होंने यह भी कहा है कि, रेंजर सुनील कुमार राव द्वारा मेरा मानसिक शोषण किया जा रहा है मैं कल डीएफओ महराजगंज व डीएम महराजगंज को एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र भी दूंगा। उन्होंने उच्चाधिकारियों से ऐसे भ्रष्ट रेंजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।