रिपोर्ट सुनील कुमार पाठक महाराजगंज
पुलिस अधीक्षक महराजगंजपुलिस सोमेन्द्र मीना द्वारा भारत नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी/मादक पदार्थों पर रोकथाम हेतु अभियान के दिये गये निर्देशो के क्रम मे 206 बोरी गेहूँ सेवतरी गाँव मे लावारिस हालत में पकड़ी गयी। जिसको आसपास के लोगों से पूछा गया तो कोई व्यक्ति कागज नही दिखा पाये ना ही अपना मालिकाना हक जताये जिसे उपजिलाधिकारी नौतनवा, नायब तहसीलदार नौतनवा व प्रभारी निरीक्षक थाना परसामलिक के उपस्थित मे 206 बोरी गेहूँ जब्तकर मंडी समिति के अधिकारीयो को बुलाकर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।
बरामदगी का स्थान व दिनांक, समय- बहद ग्राम सेवतरी गाँव (एसएसबी )बार्डर रोड से दिनांक- 15.09.2025
*बरादमगी विवरण:-* 206 बोरी गेहूँ बरामद करने वाले टीम का विवरण उपजिलाधिकारी नौतनवा
नायब तहसीलदार नौतनवा
प्र0नि0 योगेन्द्र कुमार राय थाना परसामलिक उ0नि0 गोविन्दर यादव
हे0का0 जितेन्द्र यादव का0 दीपक प्रसाद का0 नितिश कुमार
का0 अंगद सिंह का सहयोग सराहनीय रहा।