*मंडल ब्यूरो चीफ धीरज प्रजापति*
*महराजगंज UP*
फरेंदा आनंदनगर रेलवे स्टेशन के पीछे करीब सात दशक से दुकान चला रहे व्यापारियों ने रेल मंत्रालय कें सदस्य कृष्ण कुमार वर्मा को ज्ञापन दे कर सुनाई आप बीती !!
इन दुकानदारों का कहना है कि देश के आजादी के समय से ही रेलवे स्टेशन के पीछे लगभग 70 वर्ष पहले से रेल विभाग से एलाटमेंट व लाइसेंस लेकर दुकान करते चले आ रहे हें। परिवार का भरण-पोषण बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, दवाई व शादी विवाह सहित अनेक कार्य होते चले बाधित हों गया है।
और हम सभी भूखों मरने के साथ साथ बेसहारा बेरोजगार बर्बाद हो गये है।ध्रुव वर्मा ,आशुतोष श्रीवास्तव,मुरली मनोहर मिश्र ,सोनू जायसवाल,शिवम जायसवाल,अमित अग्रहरी यदि मौजूद रहे !!